Hot News
Dhoni
Share it

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच World Test Championship का फाइनल इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जा रहा है. इस मैच का पहला दिन बारिश के चलते धुल गया, लेकिन दूसरे दिन मौसम एकदम साफ है. इस मैच में मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. 

धोनी से आगे निकले विराट 

टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान बनने के विराट कोहली (Virat Kohli) एक और कदम आगे बढ़ गए हैं. विराट कोहली अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान बन गए हैं. भारत की कप्तानी करते हुए ये विराट का 61वां मैच है. उन्होंने 60 मैच में भारत की कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ा.

गांगुली-अजहरुद्दीन से भी निकले आगे

इस मामले में विराट (Virat Kohli) ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी पीछे छोड़ दिया है. गांगुली ने जहां 49 मैचों में भारत की कप्तानी की वहीं अजहरुद्दीन ने 47 मैचों में टीम इंडिया का जिम्मा संभाला. सुनिन गावस्कर ने भी 47 मैचों में ही भारत की कप्तानी की थी.

एशिया में भी सबसे आगे विराट

विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि एशिया में सबसे ज्यादा मैचों में टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने वाले कप्तान हैं. उन्होंने धोनी को ही पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया है. इस मामले में श्रीलंका के दिग्गज कप्तान अर्जुन राणातुंगा और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक को भी पीछे छोड़ा. राणातुंगा और मिस्बाह ने 56-56 मैचों में अपनी टीम की कप्तानी की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.