Hot News
Bollywood news
Share it

नई दिल्ली: शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने भले ही अब तक बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है लेकिन वो सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं. शनाया बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और महीप कपूर (Maheep Kapoor) की बेटी हैं. अब शनाया ने बैकलेस टॉप पहनकर अपने फैंस की धड़कनों को बढ़ा दिया है.  

शरारती अंदाज ने जीता दिल 

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वह काफी बोल्ड अंदाज में एक बैकलेस टॉप में शरारती पोज देती नजर आ रही हैं. इस पोस्ट में उन्होंने दो वीडियो और एक फोटो शेयर किए हैं. शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वह किसी खास शख्स का इंतजार कर रही हैं. देखिए ये तस्वीरें…

किसका कर रहीं इंतजार

तस्वीर के साथ शनाया ने लिखा है कि वह अपनी मां महीप कपूर का इंतजार कर रही हैं. इसके साथ उन्होंने कई इमोजी बनाए हैं. ऐसा लग रहा है कि शनाया को काफी देर तक मां का इंतजार करना पड़ा है. शनाया के पिता संजय कपूर ने लिखा है, ‘मुझसे पूछो’.

बेडरूम फोटो भी कातिलाना 

कुछ पहले शनाया ने अपने बैडरूम से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. शनाया ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, पिछली रात मैंने अपना फेवरेट PJ  यानी पायजामा पहना, हीही इसलिए इस मोमेंट को कैप्चर करना तो बनता है. इसपर उनकी दोस्त अनन्या ने कमेंट करते हुए लिखा, ये तुम्हारे PJ नहीं हैं प्लीज दुनिया से झूठ मत बोलो. वहीं नव्या नवेली नंदा ने शनाया की टांग खींचते हुए लिखा, अपडेट के लिए धन्यवाद.

जल्द होगा डेब्यू

आपको बता दें शनाया जल्द ही करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. इसके लिए वह काफी तैयारी कर रही हैं, वह अक्सर जिम से लेकर डांस क्लास में स्पॉट की जाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.