Hot News
Afghanistan
Share it

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द (New Zealand Tour of Pakistan) होने की वजह से पीसीबी (PCB) की न सिर्फ जमकर किरकिरी हुई बल्कि उसे काफी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है. कीवी बोर्ड ने अब इस जख्म पर मरहम लगाना चाह रही है.

यूं लगेगा PCB के जख्मों पर मरहम

न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ रद्द की गई सीमित ओवरों की सीरीज (Limited Overs Cricket Series) को अगले साल आयोजित करने उम्मीद है.

अगले साल पाक टूर का प्लान

एनजेडसी (NZC) के सीईओ (CEO) डेविड व्हाइट (David White) ने कहा  कि टीम को अलगे साल जनवरी-फरवरी में टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान (Pakistan) जाना है. न्यूजीलैंड (New Zealand) इस दौरे पर वनडे सीरीज खेल सकता है.

मैच से चंद घंटे पहले दिया झटका

न्यूजीलैंड (New Zealand) ने शुक्रवार को रावलपिंडी (Rawalpindi) में पहला वनडे मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले सुरक्षा से जुड़ी चिंता का हवाला देते हुए पाकिस्तान दौरे को कैंसिल कर दिया था. टीम को इस दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने थे.

NZC ने जगाई उम्मीद

डेविड व्हाइट ने ‘एसईएन’ रेडियो के कार्यक्रम ‘मॉर्निंग्स विद इयान स्मिथ’ पर कहा, ‘मुझे यकीन है कि हम इसके लिए वक्त निकाल लेंगे. हम अगले साल जनवरी और फरवरी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मैचों के दो मुकाबले के लिए पाकिस्तान जा रहे हैं. इस दौरे पर या इसके आस पास हम कुछ एक वनडे मैच खेल सकते हैं.’

‘हमारे पास कोई और रास्ता नहीं था

व्हाइट ने हालांकि फिर से दोहराया कि उनके पास टूर को छोड़ने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था. उन्होंने कहा, ‘पीसीबी शानदार और बहुत पेशेवर है. हम आने वाले हफ्ते और महीनों में उनके साथ अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए काम करेंगे. हमें उनके खिलाफ 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने हैं.’

खुफिया एजेंसी ने किया आगाह

व्हाइट ने कहा, मैंने पाकिस्तान में सुबह तीन बजे (पाकिस्तान के समय अनुसार) अपनी सुरक्षा के जिम्मेदार शख्स से संपर्क किया. हमने उसके साथ जमीनी स्तर पर और अन्य स्वतंत्र सूत्रों से भी जानकारी इकट्ठा की. न्यूजीलैंड की सरकारी एजेंसियों ने बताया कि टीम के खिलाफ एक खास खतरे की जानकारी मिली है.’

कीवी खिलाड़ी पहुंचे दुबई

एनजेडसी (NZC) के सीईओ (CEO) डेविड व्हाइट (David White) ने कहा, ‘इसके बाद हमने वहां से बाहर निकलने की योजना पर काम शुरू किया और अब खिलाड़ी दुबई में सुरक्षित हैं. हमारे खिलाड़ी जहां रूके है वहां आईपीएल की भी दो टीमें हैं.’