Hot News
100 IPL Matches
Share it

नई दिल्ली:  चेन्नई और मुंबई (CSK vs MI) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज के ओपनिंग मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने गदर मचा दिया. उन्होंने अपनी पारी से 5 बार की चैंपियन टीम के पसीने छुड़ा दिए.

गायकवाड़ ने मचाया गदर

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 58 गेंदों में 151.72 की स्ट्राइक रेट से शानदार 88 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के जड़े. उनकी इसी पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) मुश्किल से निकल पाई वर्ना ये मैच लो स्कोरिंग हो सकता था.

मुंबई को मिला 157 का टारगेट

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब एमएस धोनी (MS Dhoni) की ‘येलो आर्मी’ जद्दोजहद करती हुई दिखी.

चेन्नई के लिए संकटमोचक बने ऋतु

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की पारी में एक वक्त ऐसा आया जब उसके 4 विकेट महज 24 रन पर गिर गए थे. फॉफ डुप्लेसी, सुरेश रैना, मोईन अली और धोनी सस्ते में निपट गए, यहां तक कि अंबाती रायडू भी रिटायर हर्ट हो गए, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने सीएसके की लाज बचा ली.