Hot News
happy-international-yoga-day-2021: wishes quotes images messages whatsapp and facebook status
Share it
International Yoga Day 2021 Wishes, Messages, Quotes and Images: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है. ऐसे समय में जब बीते साल से कोरोना वायरस (Coronavirus) के घातक संक्रमण का भय छाया हुआ है, तब योग की अहमियत (Importance Of Yoga) और भी बढ़ जाती है. योग सेहतमंद (Healthy) रखने के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनाए रखने का बेहरीन जरिया है. वही इस साल भी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर योग दिवस पर सामूहिक आयोजन नहीं होंगे. ऐसे में सामूहिक समारोहों पर प्रतिबंध के बीच आप अपनों के साथ योग आसनों का अभ्यास करके योग दिवस को खास बना सकते हैं.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के पीछे मकसद यही है कि लोग अपने स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूक हों और सेहतमंद रह कर तनावमुक्त जीवन व्‍यतीत करें. योग दिवस पर दोस्‍तों, प्रियजनों को इन खूबसूरत संदेशों के साथ शुभकामना संदेश भेजिए और सभी को बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने के साथ योग को जीवन में शामिल करने की ओर प्रेरित कीजिए.

योग स्वास्थ्य के लिए है लाभकारी
योग है रोगमुक्त जीवन के लिए गुणकारी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सुबह और शाम
नियमित कीजिए योग
निकट नहीं आएगा
कभी आपके कोई रोग
आप रहेंगे हमेशा निरोग
हैप्‍पी योगा डे 2021

योग संगीत की तरह है
यह शरीर की लय
मन की धुन और
आत्मा का सामंजस्य बनाए रखता है
इसके साथ जिएं एक अच्छा और स्वस्थ जीवन
विश्व योग दिवस 2021 की शुभकामनाएं

योग से शरीर रोगमुक्त रहता है
योग मानसिक और बौद्धिक स्तर पर सशक्त बनाता है
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

योग स्‍वस्‍थ रहने की ओर एक कदम है
योग जीवन का दर्शन है
यह मनुष्य को आत्मा से जोड़ता हैं
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जीवन है अनमोल करें नियमित योग हो जाएंगे निरोग हैप्‍पी योगा डे 2021 योग एक अनुशासन है जो हमें स्‍वस्‍थ रहने को प्रेरित करता है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सभी बीमारियों का उपचार योग है जो करता है ये वह रहता निरोग है आपके स्‍वस्‍थ रहने की हम करते हैं कामना हैप्‍पी योगा डे 2021 आइए हम सब मिल कर स्‍वस्‍थ रहने की ओर कदम बढ़ाएं स्‍वस्‍थ रहने की इसी कामना के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जीवन है अनमोल
करें नियमित योग
हो जाएंगे निरोग
हैप्‍पी योगा डे 2021

योग एक अनुशासन है
जो हमें स्‍वस्‍थ रहने को प्रेरित करता है
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सभी बीमारियों का उपचार योग है
जो करता है ये वह रहता निरोग है
आपके स्‍वस्‍थ रहने की हम करते हैं कामना
हैप्‍पी योगा डे 2021

आइए हम सब मिल कर स्‍वस्‍थ रहने की ओर कदम बढ़ाएं
स्‍वस्‍थ रहने की इसी कामना के साथ
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.