Hot News
Britain
Share it

लंदन: ब्रिटेन के सबसे चर्चित कपल बन चुके रायना उर्फ जैक (Rayna alias Jake) और जे हार्वी (Jae Harvey) जल्द ही दोबारा शादी करने वाले हैं. हालांकि, इस बार शादी थोड़ी अलग होगी, क्योंकि इसमें दूल्हा-दुल्हन नहीं बल्कि दो दुल्हन शामिल होंगी. दरअसल, जैक ने अपना सेक्स चेंज करवा लिया और अब वह रायना के नाम से जाने जाते हैं. दोनों की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प रही है. 2018 में दोनों ने अमेरिका (America) के टेक्सास में शादी की थी, लेकिन हनीमून (Honeymoon) के दौरान हार्वी को यह पता चला कि उन्होंने जिस लड़के से शादी की है, वो वास्तव में एक ट्रांसजेंडर (Transgender) है. हालांकि, इसके बावजूद दोनों का रिश्ता नहीं टूटा और जैक ने सेक्स चेंज करवाने का फैसला लिया.   

‘बचपन से आते थे ख्याल’ 

‘मिरर’ की खबर के अनुसार, रायना उर्फ जैक (Rayna alias Jake) सर्जरी करवाकर (Sex Change Surgery) लड़की बन गए हैं. इस सर्जरी में 45 हज़ार पाउंड यानी करीब 46 लाख रुपये का खर्चा आया है. इस ‘बदलाव’ से कपल बेहद खुश है और दोनों सितंबर में दोबारा शादी करने वाले हैं. शादी को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है. रायना ने कहा कि जब वो 11 साल की थीं तभी से उन्हें महिला होने के ख्याल आ रहे थे. फिर शादी के बाद अपनी पत्नी को सच्चाई बताने के बाद उन्होंने खुद को हल्का और आजाद महसूस किया.

Online हुई थी Couple की मुलाकात

रायना उर्फ जैक ब्रिटेन में बतौर ग्राफिक डिजाइनर काम करते हैं, जबकि हार्वी मूलरूप से अमेरिका की रहने वाली हैं. दोनों की पहली मुलाकत 2007 में किसी वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन हुई थी. धीरे-धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया, जिसके बाद उन्होंने 2018 में अमेरिका के टेक्सास में शादी कर ली. शादी के बाद हनीमून पर जेक ने पत्नी हार्वी को ये सच्चाई बताई कि वो हमेशा से एक महिला बनना चाहते थे. हावी के लिए यह चौंकाने वाला था, लेकिन उन्होंने अपने पति के दर्द को समझा.

Jae Harvey ने पेश की मिसाल

पूरी बात सुनने के बाद हार्वी ने जो किया वह मिसाल बन गया. हार्वी ने न केवल रिश्ता बरकरार रखा बल्कि  पति जेक की महिला बनने में मदद भी की. जेक ने सेक्स चेंज के लिए सर्जरी करवाई, जिसमें 45 हजार पाउंड (लगभग 46 लाख रुपये) का खर्च आया है. जेंडर बदलने के बाद जेक को नया नाम ‘रायना’ दिया गया है. दोनों महिलाएं अब बेहद खुश हैं और एक बार फिर से दोनों सितंबर में शादी करने जा रहे हैं. दोनों के परिवार वाले भी इस बदलाव से बेहद खुश हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.