Hot News
adult population vaccination record
Share it

शिमला: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की तीसरी लहर जल्द शुरू होने की चर्चाओं के बीच हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से बड़ी खबर सामने आई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजाली (Rajiv Saizal) ने रविवार को बताया, ‘हमने 100% एडल्ट आबादी को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज लगा दी है. ऐसा करने वाला हिमाचल प्रदेश भारत का पहला राज्य बन गया है.’

नवंबर तक 2nd डोज लगाने की तैयारी

स्वास्थ्य मंत्री सैजाली ने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य 30 नवंबर तक इन सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की 2nd डोज लगाने का है. अभी तक कुल 13 लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है. उन्होंने कहा,  ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 प्रबंधन में राज्य के मुख्यमंत्री की तारीफ कर चुके हैं और टीकाकरण के क्षेत्र में भी प्रदेश शुरुआत से अच्छा काम कर रहा है.’ उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार एक वर्चुअल इवेंट का आयोजन करेगी जिसमें पीएम मोदी लाभार्थियों और स्वास्थ्यकर्मियों से बात करेंगे.

राज्य में 1965 एक्टिव कोरोना केस

इसी के चलते एक दिन पहले (28 अगस्त) कोविड-19 के 209 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 2,13,122 पर पहुंच गई. संक्रमण के कारण और छह लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 3,575 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मरने वालों में से दो चंबा से और एक-एक व्यक्ति कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी और शिमला से थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1,965 थी जो आज कम होकर 1,814 रह गई. 354 मरीजों के संक्रमण से उबरने के साथ ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,07,713 हो गई

Leave a Reply

Your email address will not be published.