Hot News
BJP
Share it

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiyala) जिले के राजपुरा में रविवार को केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के एक ग्रुप ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ प्रदर्शन किया और इस दौरान कथित तौर पर बीजेपी के एक स्थानीय नेता के साथ बदसलूकी की.

बाद में प्रदर्शनकारी किसानों ने बीजेपी की पंजाब इकाई के महासचिव सुभाष शर्मा और कई कार्यकर्ताओं का घेराव किया.

प्रदर्शनकारी किसानों ने राजपुरा में बीजेपी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान उनके खिलाफ नारेबाजी की. जब पुलिसकर्मी स्थानीय बीजेपी नेता शांति सपरा को बचाकर निकाल रहे थे, इसी दौरान कथित तौर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने पीछा कर उनके साथ बदसलूकी की.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्रदर्शनकारी सपरा के कपड़े फाड़ते नजर आ रहे हैं जबकि पुलिसकर्मी उनका बचाव करते दिखाई दे रहे हैं.

पार्टी के एक अन्य नेता भूपेश अग्रवाल ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि प्रदर्शनकारियों ने उनके साथ मारपीट की और उनके ऊपर पत्थर बरसाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.