Hot News
Share it

यूपी के सोनभद्र जिले के ब्लाक संसाधन केंद्र दुद्धी परिसर में सोशल डिस्टनसिंग को ध्यान में रखते हुए जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में दुद्धी शिक्षक संघ के द्वारा जरूरतमंद गरीब लोगों में राहत पैकेट वितरण करने के क्रम में आज 168 खाद्यान्न राहत पैकेज इकट्ठा कर नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि को व अधिशासी अधिकारी भारत सिंह को नगर कस्बे में वितरण हेतु 67 खाद्यान्न राहत पैकेट एवं खंड विकास अधिकारी दुद्धी को 90 खाद्यान्न राहत पैकेट व दुद्धी क्षेत्र में दैनिकअखबार बांटने वाले हाकरो को 11 राहत पैकेट किट दिया गया जिसमें मौके पर ही 40 लोगों को बीएसए डॉ0 गोरखनाथ पटेल एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत दुद्धी भारत सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष एबीएसए दुद्धी के द्वारा खाद्यान्न राहत पैकेज दिया गया

d18cc4ce 25bd 4868 9b9b 00ad09aeedea


जिसे पाकर जरूरतमंद गरीब असहाय लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त शिक्षकगणो व गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया ।
इस मौके पर एबीएसए आलोक कुमार यादव,शैलेश मोहन ,श्याम बिहारी चौधरी, नीरज कनौजिया ,जितेंद्र चौबे ,भोला अग्रहरि ,मुसई राम, देवेश शुक्ला ,अविनाश वाह वाह, आशीष ,विकास, समीर अग्रहरि, यशवंत पीयूष ,सहित सम्मानित जन उपस्थित रहे।

सोनभद्र से श्याम अग्रहरि की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published.