(सोनभद्र/विंढमगंज) विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत झारखंड व यूपी के बॉर्डर पर लॉक डाउन के दौरान सील किए गए बॉर्डर पर सघन चेकिंग ,आवागमन वाहनों का बड़े ही कड़ाई से जांच किया जा रहा है इसी दौरान आज लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्य में फंसे श्रमिकों का एक 7 दर्जन से ज्यादा लोग, जिसमें 97 लोग एक ट्रक में भूसे की तरह भरकर पुलिस की आंख में धूल झोंक कर चले आ रहे थे ।

जिन्हें रविवार की दोपहर 11:00 बजे विंढमगंज पुलिस के द्वारा पकड़ा गया जिसमें श्रमिक भूसे की तरह भरकर फरीदाबाद से अपने अपने घर को जाने हेतु ट्रक पर बैठे हुए थे कई जिलों के बॉर्डर होने के बाद भी इनकी पकड़ नहीं हो सकी और सभी जगह के पुलिस को चकमा देकर चलते आ रहे थे ।लेकिन सोनभद्र के अंतिम छोर विंढमगंज बॉर्डर पर स्थित विंढमगंज पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक पुलिस सोनभद्र के निर्देश पर रविवार को बड़ी सफलता मिली क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा के नेतृत्व में सर्किल के हर थानों पर वाहनों की चेकिंग हेतु पैनी नजर रखने वाले पुलिसकर्मियों दरोगा ,झारखंड बॉर्डर पर तैनात विंढमगंज थाना प्रभारी की सघन चेकिंग के दौरान श्रमिकों से भरा ट्रक पकड़ा गया है पुलिस के द्वारा इन्हें पकड़ने के बाद इनका नाम पता नोट कर दुद्धी से स्वास्थ्य कर्मी की टीम कोविड 019 के प्रभारी टीम के डॉ संजय गुप्ता के नेतृत्व में इनकी चेकिंग की जा रही है।

जानकारी के अनुसार पता चला कि यह सभी लोग फरीदाबाद से 17 अप्रैल की रात 9:00 बजे 97 मजदूर एक ट्रक में जिसका गाड़ी नंबर बीआर 01 जेई 2843 में सवार होकर निकले थे ।यह सभी लेबर बिहार जा रहे थे।जिसमें वैशाली जिले के 8 बांका जिले के 60, मुंगेर जिले के 24 व जमुई जिले के 2 लोग 3अतिरिक्त लोग सम्मिलित हैं रात्रि में कहीं सुनसान जगह देखकर यह लोग गाड़ी से नीचे उतरे थे तभी इन्हें पकड़ लिया गया इन श्रमिकों का नाम पता नोट कर भारती इंटर कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में इन्हें भेज दिया गया।
सोनभद्र से श्याम अग्रहरि की रिपोर्ट।