Hot News
Share it
दुद्धी के अधिवक्ता रामनरेश अग्रहरि के 24 वर्षीय पुत्र अमित अग्रहरि ने अबूझ कारणों से खाया सल्फास की गोली।
जब कुछ देर बाद उसकी हालात बिगड़ने लगी तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो परिजनों ने अचेतावस्था में युवक को सरकारी अस्पताल दुद्धी में भर्ती कराया।
जहाँ प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सक ने मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
IMG 20200420 111628
जब तक एम्बुलैंस पहुँचता तब तक उपचार चल ही रहा था कि युवक ने दम तोड़ दिया। हुई मौत।
घटना की सूचना अस्पताल के मेमो पर दुद्धी  पुलिस को दी गयी।
मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर ,पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर अस्पताल पहुँचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
सोनभद्र से श्याम अग्रहरि की रिपोर्ट।
 
बाइट :–परिजन  पिता रामनरेश ऐड़ो००
IMG 20200420 111658

Leave a Reply

Your email address will not be published.