Hot News
Share it

ओडिशा में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है, ये संक्रमित मरीज सुंदरगढ़ जिला का है इसके बाद जिला में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 11 हो गयी है। ओडिशा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 163 तक पहुंच गई है। इसमें से 60 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। 102 सक्रिय संक्रमित मरीज का विभिन्न कोविड – 19 अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ट्वीट कर दी गई है। अब तक प्रदेश में 41128 नमूने परीक्षण किए गए हैं, जिसमें से 163 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

गौरतलब है कि ओडिशा में रविवार को कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 162 थी। यहां के बालेश्‍वर में एक 34 वर्षीय कोरोना संक्रमित की पहचान हुई थी। ये हाल ही में पश्चिम बंगाल की यात्रा से लौटा था। इस युवक को कोलकाता आने के पश्‍चात क्‍वारंटाइन में रखा गया था। राज्‍य के गंजाम जिले से भी हाल ही में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी। इन सभी मरीजों का इलाज विभिन्‍न कोविड 19 अस्‍पतालों में चल रहा है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से एक व्‍यक्ति की मौत हुई है, राज्‍य में अब तक 38658 लोगों का नमूना परीक्षण किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.