पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में पांच बदमाश दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार, रमेश गोयल परिवार के साथ शालीमार बाग स्थित बी एम ब्लॉक में रहते हैं. इनका एक्सपोर्ट इंपोर्ट का कारोबार है. बेटा चेतन पिता के साथ ही काम करता है. वहीं बेटी आरुषि फिजियोथेरपी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीती देर रात करीब तीन बजे के आसपास पांच की संख्या में बदमाश घर के बाहर बने पार्क की तार को काटकर घर के अंदर दाखिल हुए. घर के बाहर के मेन स्लाइडिंग गेट को काटा और जिस कमरे में युवती सोई थी उसी कमरे में बदमाश पहुंचे जिसके बाद उन्होंने चाकू की नोंक पर युवती को बंधक बनाया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद करीब एक से डेढ़ घंटे तक उस कमरे में ही रखी हुई अलमारी का ताला तोड़कर सोना, चांदी, हीरे और नगदी लेकर मौका ए वारदात से फरार हो गए.
पुलिस सूत्रों की माने तो इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें बदमाश घर के अंदर दाखिल होते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. फुटेज में बेखौफ तरीके से बदमाश पांच की संख्या में घर के अंदर दाखिल हुए हैं और उसके बाद करीब एक घंटे तक पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पॉश इलाकों में डकैती की वारदात के बाद से पूरा इलाका दहशत में है.