निश्चिंतकोइली, 20 मार्च, 2020 (अभय जेना): निशाल पुलिस थाना नेमाल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत महानदी चित्रोत्पला द्वीप के जनार्दन गाँव में चित्रोत्पला नदी के तट पर शनीगाड़ा नदी तट के अंतिम चरण के पास एक नवजात शिशु का शव मिला।आज सुबह, स्थानीय लोग शौच करने के लिए नदी पर गए तब उन्हें मृत नवजतशिशु का शव मिला चित्रोत्पला नदी पुरे उफान पर हैअतः नवजात शिशु का मृत शव कहीं से बह कर आया होगा ऐसी आसंका जताई जा रही है।