बोरीवली पूर्व कस्तूरबा मार्ग पुलिस ने डकैती डालने जा रहे लुटेरों को डकैती डालने के पहले गिरफ्तार कर लिया ।हालांकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो लुटेरे भागने में कामयाब हो गए जबकिं 3 लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
कस्तूरबा मार्ग पुलिस को सूचना मिली कि डकैतो का एक गिरोह बोरीवली पूर्व हाइवे पर लूटपाट की योजना बना रहे है।खबर मिलते ही पुलिस ने छापा मारकर तीन लुटेरों को दबोच लिया जबकि दो लुटेरे अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गये जिन्हें पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।गिरफ्तार लुटेरों का नाम सोनू वर्मा,सूरज दुबे और आदेश तानाजी नलवाड़े है।पुलिस ने इन लोगो के पास से एक देशी कट्टा,एक कुकरी और नगदी बरामद किया है।
मुम्बई से शिव शंकर तिवारी की रिपोर्ट।