Hot News
Share it

हाजीपुर,वैशाली:कोरोना  वायरस जैसी संक्रमण से बचने को लेकर एक तरफ पूरा विश्व लॉक डाउन का दंश झेल रही वहीं बिहार सरकार  का पशुपालन विभाग आवारा पशुओं को लेकर अपनी सक्रियता दिखाई है।वहीं वैशाली जिले के पशुपालन पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह  की देखरेख में  शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घूमने वाले लावारिस पशुओं के लिए भूसा चोकर एवं पानी की व्यवस्था की गई है। वैशाली पशुपालन पदाधिकारी के आदेशानुसार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ऐमुलेटरी भान से वैशाली पशुपालन विभाग के प्रधान सहायक अशोक कुमार एवं पशु क्रूरता निवारण  सोसायटी   के कार्य-कारणी सदस्य राज कुमार राय,आर.के झा ,रंजीत कुमार राय के साथ-साथ पशुपालन विभाग के कई कर्मचारियों के द्वारा  ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में घूम घूम कर चारा दाना एवं पानी लावारिस पशुओं को खिलाया जा रहा है। लावारिस पशुओं को चारा दाना एवं पानी खिलाने के समय वैशाली पशुपालन विभाग के प्रधान सहायक अशोक कुमार ने इसकी जानकारी मीडिया को देते हुए बताया कि विभाग के आदेशानुसार हमारी पूरी टीम ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में घूम घूम कर प्रतिदिन 30 से 35 जानवरों को चारा दाना एवं पानी दिया जा रहा  है।
हाजीपुर वैशाली से रंजेश कुमार झा की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published.