Hot News
Share it

ब्रजराजनगर/केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस की महामारी रोकने को कई उपाय किए जा रहे है जिसके अंतर्गत गत कई दिनों से सम्पूर्ण भारत मे लॉक डाउन भी किया गया साथ ही कुछ आवश्यक सामानों के दुकान को छोड़कर प्रायः सभी दुकाने बन्द कर दिया गया जबकि खासकर गुटका,पान, सिगरेट,तमाखू,सराब आदि की दुकानें भी पूरे कड़ाई से बन्द करने का फरमान भी सरकार द्वारा दिया गया है मगर फिर भी कुछ लालची किस्म के लोग इस लॉक डाउन का पालन करने की बजाए चोरी छिपे इन सामानों की कालाबाजारी कर रहे है और तय कीमत से बहुत ज्यादा कीमत पर समान बेचे जा रहे है इसी कड़ी में रविवार दोपहर को ब्रजराजनगर एसडीपीओ दिलीप दास तथा निर्वाही अधिकारी के मिश्रित छापे से गाँधीचौक स्थित एक दुकान से लाखों का सामान जब्त कर उसे करीब 4 लाख से ऊपर फाइन किया गया था जिसे बाद में करीब अढाई लाख के करीब में फाइनल किया गया उसी कड़ी में रविवार रात को ही बेलपहाड़ स्थित मौसी मां मन्दिर के पास एक ओर पान मसाला विक्रेता जीवन अग्रवाल के यहां से करीब 8 लाख रुपए अनुमानित का गुटका,सिगरेट,जर्दा,तमाखू,पान मसाला आदि जब्त कर उसपर करीब 7 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया छापा मारी का यह काम देर रात तक चला मालूम हो सरकार द्वारा बन्द इस तरह के समान को इसलिए कड़ाई से पालन किया जा रहा है कि कही कोरोना संक्रमित लोग पान, मसाला,गुटका आदि खाकर जगह जगह थूके नही जिससे लोगो मे कोरोना बढ़ने की संभावना रहती है बतादे की सरकार ने ऐसे ही खतरे को भांपते हुए थूकने पर पाबंदी लगाई है रविवार को बेलपहाड़ में हुए इस छापा में ब्रजराजनगर के एसडीपीओ दिलीप दास,बेलपहाड़ नगरपालिका के निर्वाही अधिकारी लोकनाथ तिवारी,बेलपहाड़ आई आई सी रस्मिता बेहरा,झारसुगुड़ा से सेल्सटैक्स तथा जीएसटी के डेप्युटी कमिश्नर सुबोध कुमार पंडा के साथ बड़ी मात्रा में पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

ब्रजराजनगर से अनिल अग्रवाल की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published.