ओडिशा/कालाहांडी जिले के जय पटना ब्लॉक के अंतर्गत बड करलाकोट गाँव पंचायत के पाबली गाँव में लाखों रुपये के शगुन और वीज़ा की लकड़ी जब्त की गई है।

दक्षिण वन खंड अधिकारी टी अशोक कुमार के निर्देश पर भवानीपटना से मोबाइल स्क़वार्ड एवं जय पटना के रेंजर केशव साबर के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी कर बेसकीमती लकड़ियाँ जप्त की गई एवं आरोपी को कोर्ट चालान किया गया।