Hot News
Share it

दुद्धी, सोनभद्र : एक तरफ देश जहां वैश्विक महामारी कोरोना के दौर से जूझ रहा है ,सरकार की सभी से अपील है कि एक दूसरे का सहयोग करें,सामानों का उचित मूल्य ले मनमानी मूल्य ना लें, वही महंथ इंडियन गैस एजेंसी संचालक द्वारा उज्जवला कनेक्शन धारी महिला समुद्री पत्नी महादेव चागा से गैस का मनमानी दाम ₹830 वसूला गया जबकि वर्तमान समय में गैस का दाम ₹610 है,उक्त एजेंसी धारक द्वारा बुकिंग की पर्ची भी नहीं काटी गई। गैस लेकर महिला जब अपने घर जा रही थी तब कुदरी बाजार में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई जब ग्रामीणों को इस बात का पता चला तब ग्रामीणों ने उक्त एजेंसी संचालक से बात किया।

e9b1063f 91d1 419f a7a0 7d9a330db9bf

ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों एवं महिला के यह कहने पर कि गैस का सिलेंडर महंगे दाम पर क्यों दे रहे हैं ,तो संचालक ने बोला की जिसको लेना जिसको लेना है लो नहीं तो मत लो हम इससे कम दाम पर गैस नहीं दे पाएंगे । इस मामले के संबंध में उक्त एजेंसी संचालक के मोबाइल पर संपर्क साधने की कोशिश किया गया, बार बार घंटी जाने के बाद भी एजेंसी संचालक द्वारा फोन नहीं उठाया गया। महिला द्वारा एवं ग्रामीणों द्वारा जिला अधिकारी का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है,और एजेंसी संचालक पर कार्रवाई की मांग की गई है।

सोनभद्र से श्याम अग्रहरि की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published.