Hot News

लगातार ठप पड़ीं भर्ती परीक्षाओं, परिणाम घोषित करने में हो रही देरी और इससे बढ़ रही बेरोजगारी के खिलाफ छात्रों ने गुरुवार को मोर्चा खोल दिया।

Share it

राउरकेला ,ओड़ीशा

लगातार ठप पड़ीं भर्ती परीक्षाओं, परिणाम घोषित करने में हो रही देरी और इससे बढ़ रही बेरोजगारी के खिलाफ छात्रों ने गुरुवार को मोर्चा खोल दिया। सरकार विरोधी नारों के साथ छात्रों ने नौकरी दो या डिग्री वापस लो के नारे लगाए। गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में राउरकेला के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों  ने कॉलेज यूनिफॉर्म में शहर के सेक्टर २ चौक में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। एनएसयू ने सरकारी नौकरियों में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म करने, रुकी हुई भर्तियां शुरू करने की मांग की। बीजू पटनायक चौक पर एकत्रित छात्रों ने हाथों में ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ की मांग का प्ले कार्ड , बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया।छात्रों ने डिग्रियों की जेरॉक्स कॉपियों जलाई और नारों के साथ बढ़ती बेरोजगारी की समस्या के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।इस प्रदर्शन में कांग्रेसी नेता जोज  तिर्की समेत अन्य  कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

राउरकेला से रितेश कुमार प्रजापति की रिपोर्ट

IMG 20210226 WA0108 1

Leave a Reply

Your email address will not be published.