सिवान,बिहार। बड़हरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार को किसी ने सूचना दी कि सदरपुर पंचायत के डीलर प्रभुनाथ सिंह के मकान पर कालाबाजारी करने के लिए पिकअप पर राशन लोड कर बाजार में भेजने की तैयारी चल रही है। सूचना मिलते ही दलबल के साथ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए। जहां से पिकअप पर लोड करते हुए राशन को जब्त कर लिया गया। पिकअप पर करीब चालीस बोरा खाद्यान्न लदा था। बाद में अधिकारियों ने डीलर के घर से कुल 153 बोरा चावल और 5 बोरा गेहूं सहित पिकअप बरामद कर लिया। इस दौरान डीलर प्रभुनाथ सिंह तथा पिकअप चालक पुण्यदेव प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। घटना के बाद पिकअप और राशन को जब्त कर लिया गया ओर सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह बड़हरिया आपूर्ति पदाधिकारी जमाल कैसर को सूचित किया गया। इस संबंध में आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि रानीपुर के डीलर महाजन प्रसाद के जन वितरण प्रणाली की दुकान को टैग कर दिया गया है, जहां से ग्रामीण अपना राशन उठा सकेंगे।