राउरकेला के इस्पात जनरल हॉस्पिटल में कारोना परीक्षण केंद्र आरंभ! इसे वर्तमान में 60 परीक्षण करने की क्षमता के साथ शुरू किया गया है! यह पश्चिमी ओडिशा का पहला कारोना परीक्षण केंद्र हैं,इसके आरंभ होने से कोविड-१९ जो कि पूरे विश्व के सामने एक बड़ी चुनौति के रूप में सामने आई हैं से लड़ने में काफी मदद मिलेगी!नमूने की जांच की विधि सुरू हो चुकी हैं|इसके आरंभ होने से काफी समय की बचत होगी और अधिक से अधिक टेस्ट करना संभव हो पाएगा,जिससे ना सिर्फ राउरकेला बल्कि आस पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी फायदा होगा!इससे पहले कोविड-१९ जांच के लिए नमूने को भुबनेश्वर भेजने की व्यास्था थी!

वर्तमान समय में जहां भारत समेत पूरा विश्व कॉरोना रूपी महामारी से लड़ रहा है! ऐसी कठिन परिस्थिति में राउरकेला स्टील प्लांट के लिए भी अपने कर्मारियों को इस महामारी से बचना एक कठिन चुनौती है,इसी को मद्देनजर रखते हुए राउरकेला स्टील प्लांट ने अपने विभिन्न विभागों की मदद से सामूहिक पूर्ण शरीर सैनिटाइजर वितरण प्रणाली विकसित किया है!नई प्रणाली विकसित करने में जी.एम. श्री शेखर नारायण के सामूहिक नेतृत्व में (मैकेनिकल शॉप) श्री राज शेखर, सीजीएम (मैकेनिकल) के मार्गदर्शन में और श्री राम नारायण नायक, सीजीएम प्रभारी (रखरखाव) ने अहम भूमिका निभाई। एम एंड एचएस विभाग ने भी इसमें मदद की है!सिस्टम को प्लांट के ट्रैफिक गेट पर इस्तेमाल किया जाएगा जहां एक बड़े संख्या में कर्मचारियों एवं हितधारकों की आवाजाही होती हैं।राउरकेला से रितेश कुमार प्रजापति की रिपोर्ट।