Hot News

राउरकेला के पूर्व सेनानियों ने किया सुंदरगढ़ के सांसद श्री जुएल ओरम का धन्यवाद

Share it

राउरकेला,ओड़िशा

केंद्र सरकार की एक और कल्याणकारी योजना स्मार्ट सिटी राउरकेला में शामिल होने जा रही है।  रक्षा मंत्रालय के आदेश पर राउरकेला में एक सैन्य कैंटीन को मंजूरी दी गई है।  इसे 31 मार्च, 2021 तक चालू किया जाना है।इसी संधर्व में राउरकेला के पूर्व सेनानियों सुंदरगढ़ के सांसद श्री जुएल ओरम को धन्यवाद देने के लिए आज कोएलनगर के रिटायर्ड एसोसिएशन में एक कर्यक्रम आयोजित किया।इस कार्यक्रम में पाँच “वीर नारियाँ” समेत  राउरकेला, राजगांगपुर, बीरमित्रपुर, बानई और अन्य स्थानों से लगभग 400 पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।समारोह में शौर्य चक्र से सम्मानित सूबेदार प्रदीप बेक को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड मेजर डाॅ अक्षय सामल ने  की।बैठक की शुरुआत में, संघ के महासचिव सूबेदार धनेश्वर दास ने अतिथियों का परिचय दिया।  मुख्य अतिथि श्री जोएल ओराम, श्री निहार राय, श्री जगबंधु बेहरा और श्री धीरेन सेनापति थे।पूर्व सेनानियों ने राउरकेला में उनके सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया।जिसमे चिकित्सा के लिए राउरकेला में ईसीएचएस अस्पताल का ना होना, रिटायरमेंट के उपरांत राउरकेला स्टील प्लांट में पूर्व सैनिकों को उनके आरक्षण के तहत नियुक्तियां ना मिलने की समस्या से सांसद मोहदय को अवगत कराया। राउरकेला मे एक सैन्य स्कूल के स्थापना के लिए मांग पत्र पहले सौप दिया है। बैठक की अध्यक्षता मास्टर चीफ आर्टिकेटर साधव चरण महंत ने की और सार्जेंट जयंत बीर बेहेरा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उप-लेफ्टिनेंट संजय कुमार गुप्ता, सूबेदार निर्मल दास, हवलदार चक्रांत जेना, धीरेंद्र नाथ पंडा, धीरेंद्र प्रसाद महावीर, सार्जेंट प्रशांत पाणिग्रही, सार्जेंट प्रदीप दास, सार्जेंट प्रदीप पटनायक ने मुख्य योगदान किया।

राउरकेला से रितेश कुमार प्रजापति की रिपोर्ट

IMG 20210226 WA0110
IMG 20210226 WA0113
IMG 20210226 WA0111
IMG 20210226 WA0114

Leave a Reply

Your email address will not be published.