यमुनापार के करछना थाना क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई ।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के यमुनापार के करछना थाना क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। पता चलने पर परिवार और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।करछना कोतवाली क्षेत्र के कचरी गांव निवासी शिव लोचन पटेल खेती किसानी करते है। उनकी पत्नी कमला देवी पटेल रविवार शाम चार बजे घर से खेत में जा रही थी। गांव के पीछे स्थित दिल्ली हावड़ा रूट के रेलवे ट्रैक को कमला पटेल पार कर रही थी। उसी समय अचानक ट्रेन आ गई। जिसकी चपेट में आने से कमला देवी की मौत हो गई।सूचना होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब तक सैकड़ों ग्रामीण वहां जमा हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस और परिजन ने एक्सीडेंट बताया है।प्रयागराज उत्तर प्रदेश से सोमराज वर्मा की रिपोर्ट।
