Hot News
Share it

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट में ऑल इंडिया रैंक 44 लाकर रायगढ़ जिले के साथ पूरे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले छात्र ओम प्रभु साहू से मुलाकात कर उन्हें उनकी इस स्वर्णिम सफलता के लिए ढेरों बधाई व शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने उनकी माता श्रीमती सुनीता साहू और पिता श्री कृष्ण कुमार साहू को भी उनके बेटे की इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए बधाइयां दीं।

कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा कि हम सभी के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि ऑल इंडिया में टॉप 50 में आने के साथ ही प्रदेश में टॉप करने वाले ओम प्रभु रायगढ़ से हैं।

इससे यहां के दूसरे प्रतिभागियों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे यहां रहकर भी सटीक रणनीति और मेहनत के बल पर पूरे देश में अपना नाम रोशन कर सकते हैं।

कलेक्टर श्रीमती साहू ने ओम से उनके तैयारियों और मेडिकल के फील्ड में आगे की योजनाओं को लेकर भी बात-चीत की।

ओम ने बताया कि उन्होंने इसी वर्ष 12 वीं की परीक्षा 96% अंकों के साथ पास की है। नीट में आए रैंक के साथ उन्हें एम्स दिल्ली में आसानी से एडमिशन मिल जायेगा। अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करके वो आगे न्यूरोसर्जन बनना चाहते हैं।

कलेक्टर साहिबा श्रीमति साहू ने उन्हें इसके लिए भी शुभकामनाएं दीं।(सौजन्य:newstimes24)

रायगढ़ छत्तीसगढ़ से योगेश पांडेय की रिपोर्ट।