Hot News
Share it

दुद्धी-सोनभद्र। बुधवार की शाम में भारतीय जनता पार्टी मण्डल दुद्धी के कार्यकताओ ने इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में लगातार जनसेवा में लगे स्वास्थ्य कर्मियों,समस्त पत्रकारों व पुलिस प्रशासन को म्योरपुर रोड़ के तिराहे के पास डायरी कलम,अंगवस्त्र, व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलु ने कहा कि एक तरफ हमारे देश मे रोज कोरोना के मरीज बढ़ रहे है। इन सबके बीच मोदी जी के नेतृत्व में सरकार अपना काम तो कर ही रही है पर अपनी जान की परवाह किये बगैर स्वास्थ्य कर्मी हॉस्पिटल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँच कर लोगो का इलाज कर रहे है,वही पुलिस प्रशासन भी पूरी मुश्तैदी के साथ लोगो को जागरूक करने के साथ साथ उनकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रख रही है। इन सबके बीच पत्रकार गण भी अहम रोल निभा रहे है। वह जनता के हर बातों को बड़ी चाहे छोटी खबरों को मौक़े पर पहुँच कर कलेक्ट कर के जनता तक पहुचाने का काम कर रही है। ऐसे कर्मवीरों को हम हाथ जोड़कर प्रणाम करते है। इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल भी मौजूद रहे। उन्होंने भी अपने हाथों से कर्मवीरों का सम्मान किया

7cea6e22 bfbb 460f 9d45 e8b1280c5813


इस अवसर पर आलोक सिंह पूर्व जिलामहामंत्री,सुरेंद्र अग्रहरि डी सी एफ अध्यक्ष,बिपिन बिहारी एड(पूर्व जिलामहामंत्री),सूरजदेव प्रसाद,सुभेष मौर्या,राहुल अग्रहरि,दीपक गुप्ता(मण्डल उपाध्यक्ष),प्रेमनारायण सिंह,मनीष जायसवाल(मण्डल महामंत्री),गोरखनाथ अग्रहरी,अंशुमान रॉय(मण्डल मंत्री),अरुण साहनी(मण्डल कोषाध्यक्ष),सुमित सोनी(भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष),रूपेश जौहरी(सेक्टर संयोजक),संगम गुप्ता,अनुरोध गुप्ता,सोनू जायसवाल(आईटी सह संयोजक),सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा गया।

सोनभद्र से श्याम अग्रहरि की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published.