Hot News

ब्रजराजनगर में पुलिस की बड़ी कामयाबी,छापेमारी कर लाखों रूपये का पान मसाला,गुटखा,तम्बाखु और सिगरेट किया जप्त।

Share it

ब्रजराजनगर में  पान मसाला का खेप पकड़ाया।पुलिस और निर्वाही अधिकारी ने किया चढ़ाव।

ब्रजराजनगर के गाँधीचोक स्थित प्रीति पान मसाला नामक दुकान में एक गुप्त सूचना के आधार पर 
ब्रजराजनगर एसडीपीओ दिलीप दास और नगरपालिका के निर्वाही अधिकारी दिलीप पटेल के मिश्रित सहयोग से 
गाँधीचोक के पान मसाला विक्रेता दिलीप बुधिया के दुकान पर छापा मारा गया ।
जिसमे कई तरह के पान मसाला,गुटका,बीड़ी,सिगरेट
तमाखू,जर्दा,खैनी,भांग,आदि के समान को जब्त कर लिया गया ।
एक अनुमान के मुताबिक यह सामान करीब 2 से 3 लाख का आंका जा रहा है ।
जबकि इस सामान का मूल्य और लेखाजोखा के लिए झारसुगुड़ा से सेल्सटैक्स विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।
इस संदर्भ में एसडीपीओ दिलीप दास ने बताया कि किसी के गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और नगरपालिका के निर्वाही अधिकारी ने मिलकर इस दुकान पर छापा मारा ।जिससे यह सब समान हमे मिला ।
इस सभी सामान का हम टेक्स विभाग के साथ मिलकर कानून के अंतर्गत केश दर्ज करके आगे की कार्यवाही करेंगे। 
आपको बता दें कि जब से लोकडाउन हुवा है कुछ दुकानदारों के द्वारा पान मसाला,सिगरेट आदि की  कालाबाजारी की जा रही है।
जिसके कारण पुलिस प्रसासन को पहले भी कई तरह की शिकायतें मिल रही थी ।
रविवार को  पुलिस ने संयुक्त रूप से छापे मारी कर एक बड़ी कामयाबी हासिल कर सामान को जप्त कर लिया है।

IMG 20200419 WA0058

Leave a Reply

Your email address will not be published.