बिहार के हुण्डी कारोवारी नेपाल पुलिस के गिरफ्त में
01 मार्च 2021
नेपाल-भारत खुला सीमा पर आय दिनों गलत तरीके से हुंडी के कारोबार में बढ़ोतरी होते हुए नेपाल के पुलिस रेकॉर्ड में देखा जा रहा है इसी तरह सूचना परिचालन और पुलिस कार्रवाई के सिलसिले में अबैध वित्तिय कारोबार (हुंडी) कारोबारी बिहार के रक्सौल से नेपाल BR 22A R 3686 नम्बर के सुपर स्प्लेण्डर बाईक से जा रहे एक व्यक्ति को रविवार को दिन के तकरीबन 03:30 बजे नेपाल के पुलिस ने अपने गिरफ्त में लिया ।
हमारे चैनल का नेपाल प्रमुख दीपेन्द्र प्रजापति के मुताबिक पर्सा जिला के बीरगंज महा नगर के वार्ड नं 16 रजत जयंती चौक पर रोक उसके चेक जांच करने पर बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मोतिहारी थाना सुगौली के रहने वाले वर्ष 25 के सोनु साह के पास से श्रोत नहीं खुला हुआ नेपाली रुपया तीन लाख बारह हजार और भारतीय रुपया पांच हजार दो सौ और बाइक समेत नियन्त्रण में लेकर बैंक व वित्तिय संस्था ऐन 2073 विपरीत खुसुर में आज पर्सा जिला अदालत के आदेश के मुताबिक पांच दिन के म्याद बढ़ा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिए जाने के बात पर्सा पुलिस के प्रवक्ता डी एस पी ओमप्रकाश खनाल ने बताया ।
नेपाल से दीपेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट।

