Hot News

बिहार के बिदुपुर में युवक की गोली मार कर हत्या।

Share it

बिहार के बिदुपुर थाने के अमेर गाव के एक युवक की गोली मारकर सोमवार शाम हत्या कर दी गई।मृतक युवक बगल के गाव रामदौली से एक शादी समारोह से लौट रहा था।हत्या को लेकर बिदुपुर पीएचसी सहित हाजीपुर महनार मार्ग पर सैंकड़ो के संख्या में लोग जुट गए।हाजीपुर महनार मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है साथ ही कांड के चिन्हित अपराधियो की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा जारी है।मिली जानकारी के अनुसार अमेर गाव के स्व शत्रुघ्न राय का पुत्र किरण कुमार,उम्र 23 वर्ष बगल के गांव रामदौली में शादी समारोह में गया था।वहां उसका बड़ा भाई रवि कुमार बैठा था जिसे देखकर वह लौट गया।रास्ते मे उसके इंतज़ार में बैठे चार युवक ने उसे घेरकर गोली मार दी।गोली उसके सीने में लगी थी।गोली की आवाज पर मौके पर पहुचे लोगो ने हंगामा किया।जिसके बाद उसे पीएचसी लाया गया।जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया।मृतक के भाई ने बताया कि उसे जानकारी है कि घटना को किस किस युवक ने अंजाम दिया है।घटना के बाद मौके पर सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश सहित भारी संख्या में पुलिस पहुची हुई है।तनाव को लेकर प्रशासन गम्भीर है।

IMG 20230516 WA0044 1