Hot News
Share it

सोनभद्र,दुद्धी-कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में दुद्धी -अमवार मुख्य मार्ग पर भोर करीब 4 बजे एक बालू लदा टीपर अनियंत्रित हो कर पलट गया जिससे आवागमन पूर्णतः बाधित हो गया जिससे चालक सुनील मौर्या निवासी मारकुंडी को गम्भीर चोट लगी और बालू सड़क पर बिखर गया। सूचना पर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने घायल चालक को दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया। एसआई प्रेमशंकर मिश्रा अपने हमराहियों के साथ तत्परता से राहत कार्य मे जुटे है । मार्ग अवरुद्ध होने से बड़े वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।

76f5991e 110b 49cf 9d4d 070b39c29761

सोनभद्र से श्याम अग्रहरि की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published.