सोनभद्र,दुद्धी-कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में दुद्धी -अमवार मुख्य मार्ग पर भोर करीब 4 बजे एक बालू लदा टीपर अनियंत्रित हो कर पलट गया जिससे आवागमन पूर्णतः बाधित हो गया जिससे चालक सुनील मौर्या निवासी मारकुंडी को गम्भीर चोट लगी और बालू सड़क पर बिखर गया। सूचना पर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने घायल चालक को दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया। एसआई प्रेमशंकर मिश्रा अपने हमराहियों के साथ तत्परता से राहत कार्य मे जुटे है । मार्ग अवरुद्ध होने से बड़े वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।

सोनभद्र से श्याम अग्रहरि की रिपोर्ट।