Hot News
Share it

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. सुनील गुप्ता आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर विभिन्न दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का निरीक्षण किया। उन्होंने घासीकटरा, जाफराबाजार, अलीनगर, बसंतपुर, सुमेरसागर रोड, सिनेमा रोड, गोलघर, रेलवे स्टेशन रोड, मोहद्दीपुर, कूड़ाघाट, नन्दानगर का निरीक्षण कर सोशल सिस्टेंसिंग को देखा। निरीक्षण के दौरान जे0जे0 हास्पिटल बसंतपुर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर उन्होंने हास्पिटल के संचालक पर नाराजगी व्यक्त की।

7852cfe9 3245 403a ae7d b7983ac81d11


इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने नन्दानगर में टी0बी0 हास्पिटल में बने एल-1 एटैच हास्पिटल का निरीक्षण कर वहां क्वारंटाइन किये गये मरीजों के परिजनों को दी जा रही सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने हास्पिटल परिसर में साफ सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।

गोरखपुर से सेराज़ अहमद कुरैशी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.