राउरकेला,बंडामुंडा में आंधी-तूफान, बारिश और ओला वृष्टि से भारी तबाही हुई है। कल दोपहर करीब 12 मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और ओला वृष्टि हुई।
जिससे बंडामुंडा के मुखी बस्ती के करीब 8 घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर मिली है।घरों की छत तेज हवाओं से उड़ गई और बारिश और ओला वृष्टि से घर के भीतर रखे सामनों को भी काफी नुकसान पहुंच।कहीं से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
लॉक डाउन के समय हुऐ इस नुकसान ने लोगो की चिंताएं कई गुना बड़ा दी है।

इसकी सूचना मिलते ही इलाके के विधायक श्री शरद प्रसाद नायक, नगर अध्यक्ष गगन पांडा, बीजद नेश्री मानसी सरकार युवा नेता पिंकू जायसवाल, छात्र नेता अविक कुमार एवं अन्य लोगों मौके पे पहुंचे और पीड़ित कैलाश करुआ, भीम मुखी,अशोक मुखी,संभू,पूर्णिमा मुखी,सुलूचना मुखी, राजेन्द्र डूंगरी से मुलाकात की। कोरोना के समय इस दोहरे नुकसान से घबराएं पीड़ित परिवारों को हौसला दिया और तत्काल राहत सामग्री के साथ हर संभव सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया।
विधायक के अन्य महत्वपूर्ण लोगो के साथ अविलंब मौके पे पहुंचने, पीड़ित परिवारों से मिलने और हर संभव सरकारी सहायता देने का आश्वासन के बाद पीड़ित परिवारों ने थोड़ी राहत की सांस ली इसके लिए स्थानीय लोगों ने उनका आभार जताया।