प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड का एक आरोपी पुलिस एनकाउंटर में हुआ ढेर।
आपको बता दें की उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने एक हत्यारोपी अरबाज को सोमवार दोपहर नेहरू पार्क के पास इनकाउंटर के दौरान मार गिराया।एसओजी और जनपद पुलिस ने आरोपी के नेहरू पार्क इलाके में छिपे होने की जानकारी के बाद संयुक्त रूप से इनकाउंटर को अंजाम दिया ।अरबाज के पीठ, हाथ में गोली लगी थी। जिसके बाद उसे स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।पुलिस के मुताबिक आरोपी, अतीक अहमद के बेटे असद का ड्राइवर था। अरबाज ही उमेश पाल हत्याकांड में क्रेटा गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी पहले ही बरामद की है।
प्रयागराज उत्तर प्रदेश से सोमराज वर्मा की रिपोर्ट।
