Hot News
Share it

पालघर शहर में भारतीय जैन संघ और पालघर व्यापार असोसिएशन ने फोर्स मोटर्स से घर-घर पहुंच डॉक्टर यह अभियान चलाया।

कोविड १९की वजह से हुऐ लॉक डाउन से अधिकांश डॉक्टरों ने अपने दवाखाने। क्लिनीक बंद रखने की वजह से लोगों को उपचार मुहैया कराने में सफल नहीं हो रहा है, पुलिस बंदोबस्त किए वैसे ही सरकारी अस्पताल में कोरोना के संशयीत मरीजों होने के कारण बहुत से लोग सरकारी अस्पताल में जाना बंद हो रहे हैं। पालघर शहर में झोपड़पट्टी ओर कसबों में गरीब जनता रह रही हैं, उनकी मुफ्त उपचार और दवाईयां मुहैया कराई गई है, इससे इस तरह अच्छा प्रतिसाद मिला है।

efc0a0ca 3cb5 4cac b8c8 7710c538c170


भारतीय जैन संघ के अध्यक्ष और पालघर व्यापार असोसिएशन संघ के अध्यक्ष श्री पुनमचंदजी जैन तथा श्री रमेश जी जैन उन्होंने अपने मंशा रखते हुए कहा कि पालघर शहर के घर-घर पहुंच जायेंगे, उनके साथ उपस्थित रहे निलेश भोईर, नगरसेवक अरुण माने, नगरसेविका अलका राजपूत , पालघर तहसीलदार तथा प्रांत अफसर उपस्थित थे अभियान के शुभारंभ प्रमुख अतिथि पालघर जिले के पालक मंत्रीजी दादा भुसे, और जिला कलक्टर साहब श्री डॉ कैलास सिंधे उनके हाथोंसे हुआ।

पालघर से सलीम कुरैशी की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published.