पालघर शहर में भारतीय जैन संघ और पालघर व्यापार असोसिएशन ने फोर्स मोटर्स से घर-घर पहुंच डॉक्टर यह अभियान चलाया।
कोविड १९की वजह से हुऐ लॉक डाउन से अधिकांश डॉक्टरों ने अपने दवाखाने। क्लिनीक बंद रखने की वजह से लोगों को उपचार मुहैया कराने में सफल नहीं हो रहा है, पुलिस बंदोबस्त किए वैसे ही सरकारी अस्पताल में कोरोना के संशयीत मरीजों होने के कारण बहुत से लोग सरकारी अस्पताल में जाना बंद हो रहे हैं। पालघर शहर में झोपड़पट्टी ओर कसबों में गरीब जनता रह रही हैं, उनकी मुफ्त उपचार और दवाईयां मुहैया कराई गई है, इससे इस तरह अच्छा प्रतिसाद मिला है।

भारतीय जैन संघ के अध्यक्ष और पालघर व्यापार असोसिएशन संघ के अध्यक्ष श्री पुनमचंदजी जैन तथा श्री रमेश जी जैन उन्होंने अपने मंशा रखते हुए कहा कि पालघर शहर के घर-घर पहुंच जायेंगे, उनके साथ उपस्थित रहे निलेश भोईर, नगरसेवक अरुण माने, नगरसेविका अलका राजपूत , पालघर तहसीलदार तथा प्रांत अफसर उपस्थित थे अभियान के शुभारंभ प्रमुख अतिथि पालघर जिले के पालक मंत्रीजी दादा भुसे, और जिला कलक्टर साहब श्री डॉ कैलास सिंधे उनके हाथोंसे हुआ।
पालघर से सलीम कुरैशी की रिपोर्ट।