न्याय के लिए थाना के सामने महिला ने दिया धरना
ओडिशा के कटक जिले के सालेपुर थाने के सामने सालेपुर थानांतर्गत धर्मगतपुर गांव,मिर्जापुर पंचायत की गोलप मंजरी भुइयां जो की देवेंद्र भुइयां की पत्नी है ने धरना दिया है।
प्राप्त सूत्रों के मुताबिक पिछले पांच वर्ष पूर्व मुहम्मद वासिद नाम के दलाल ने गोलप मंजरी भुइयां का बेटा सरोजकुमार भुइयां को दादन(मजदूरी)करने के लिए अपने साथ ले गए थे परंतु अभी तक वापस नही आए।
जिसकी रिपोर्ट थाने में की गई थी परंतु संतोषजनक जबाब ना मिलने पर महिला ने थाने के सम्मुख धरना दे दिया और माननीय मुख्यमंत्री, 5 वें सचिव, मानवाधिकार आयोग, एसपी, डीजीपी कार्यालय कटक, जिला कलेक्टर कटक, तहसील सालेपुर को सूचित किया।
तब सालेपुर एसडीपीओ थाने पहुंच महिला को समझाया और एक स्वतंत्र टीम गठन कर 15 मार्च तक उसके पुत्र की अहम सूचना देने की बात कही तब महिला ने धरना प्रदर्शन बंद किया।
कटक ओडिशा से अभय जैना की रिपोर्ट।
