हाजीपुर/जुड़ावनपुर:गुरूवार 10 सितंबर को नेहरू युवा केंद्र एवं नमामि गंगे परियोजना वैशाली जिला परियोजना अधिकारी मुनेश कुमार के नेतृत्व में राघोपुर प्रखंड के जुङावनपुर करारी पंचायत के वाड 9 में रंजेश कुमार झा के दरबाजा पर नमामि गंगे युवा मंडल के सदस्य सह गंगा दूत के साथ वर्षा जल संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता पर बैठक आयोजित की गई ।

जिसमें गंगा घाट के किनारे गंगा स्वच्छता, वर्षा जल संरक्षण एवं नमामि गंगे परियोजना के युवा सहभागिता हेतु शपथ दिलाई गई एवं उसके बाद गंगा किनारे प्लास्टिक अर्थात पॉलिथीन चुनने का कार्यक्रम चलाया गया जिसमें गंगा दूत दिलिप कुमार, रंजेश कुमार झा सुमित कुमार, मोनी झा, सूरज कुमार,अंकुर कुमार, भोलू कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, सत्यजीत कुमार सिंह, परमवीर कुमार, सोनू कुमार शर्मा, भूलू कुमार, विकास कुमार, सुधीर कुमार, अभिषेक कुमार सिंह सहित युवा मंडल के अन्य सदस्य सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हाजीपुर बिहार से रंजेश कुमार झा की रिपोर्ट।