दीपाली दास ने ली विधायक पद की शपथ: कहा- मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से पिता के अधूरे सपनों को पूरा करूंगी।
ओडिशा के भुवनेश्वर में दीपाली दास ने विधायक पद की शपथ ली। विधानसभा उपाध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने सोमवार को दीपाली को पद की शपथ दिलाई।
दीपाली के साथ उनकी मां और भाई भी थे। मंत्री प्रमिला मलिक और रीता साहू के साथ विधायक प्रणब बलवंतराय भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
विधायक पद की शपथ लेने के बाद दीपाली ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में झारसुगुड़ा के लोगों की सेवा करूंगी। मैं अपने पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करूंगी।
आपको बता दें की सुश्री दीपाली दास रविवार शाम को भुवनेश्वर आईं और नवीन निवास में जाकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
गौरतलब है कि दिवंगत नेता नव किशोर दास की पुत्री सुश्री दीपाली ने झारसुगुड़ा उपचुनाव में भारी अंतर से जीत दर्ज की।
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के टंकधर त्रिपाठी को 48,721 मतों के अंतर से हराया था। इस जीत के साथ दीपाली ने अपने पिता नव दास का भी रिकॉर्ड भी तोड़ा है।
साल 2019 में नव दास ने 45,699 मतों के अंतर से झारसुगुड़ा विधानसभा का चुनाव जीता था। इस बार उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में उनकी बेटी दीपाली ने 48 हजार 237 मतों के अंतर से जीत हासिल की है।
ब्यूरो रिपोर्ट के सेवन न्यूज भुवनेश्वर ओडिशा
