नई दिल्ली: आज का दिन प्रेमियो के नाम है. हर कोई अपने प्यार के साथ फोटोज या वीडियोज शेयर कर इजहार-ए-इश्क कर रहा है. लेकिन ‘बिग बॉस 15’ के विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के प्यार में पागल करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने ऐसा वीडियो शेयर किया है कि आप भी वाह कह उठेंगे. करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जब से बिग बॉस से बाहर आए हैं, उनकी ट्यूनिंग की काफी चर्चा हो रही है और ऐसे में उनका ये प्यार भरा वीडियो किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं.
करण ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो
वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day) के मौके पर हर कोई अपने प्यार का इजहार कर रहा है. अपने लववन्स को स्पेशल फील कराने के लिए कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है. करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने भी अपने इंस्टा पर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के लिए एक बेहद ही खूबसूरत वीडियो शेयर किया है और रोमांटिक कैप्शन लिखा है. साथ ही वीडियो में वाइयओवर भी किया है, जो काफी प्यारा है.
करण ने कही प्यार भरी बातें
वीडियो में दोनों की ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के घर के अंदर की खट्टी-मीठी यादें हैं. इसमें करण कहते हैं, ‘तुम जैसी हो, मुझे पसंद हो. मैं इज्जत करता हूं, जो इंसान तू है. हम बहुत अलग टाइप के लोग हैं. हम रोज लड़ेंगे. कपल्स में तो लड़ाई होती है. मुझे फिर तुझे मनाना होता है. ये मेरा हक है. लेकिन सबसे जरूरी बात ये है कि हम जितना लड़ें हम उतना पास आएं. कोई भी रिलेशनशिप पर्फेक्ट नहीं होता. हम एक दूसरे के लिए परफेक्ट हैं. हम कभी दूर होंगे, कभी पास दोंगे, कभी इमोशनल होंगे, कभी गुस्सा होंगे, कभी एक-दूसरे के बिना रह नहीं पाएंगे. ऐसा ही होता है न रिलेशनशिप.’ करण ने कैप्शन लिखा, ‘जब मैं दुआ करता हूं तब मैं तुझे भी उसमें दो बार याद करता हूं लड्डू. उस लड़की को हेप्पी वैलेंटाइन्स डे, जिसने मेरे दिल को खुशनुमा बना दिया है.’
वैलेंटाइस डे की नहीं कोई प्लानिंग
बता दें कि तेजस्वी (Tejasswi Prakash) ने बताया कि उन्होंने इस स्पेशल दिन के लिए कुछ प्लान नहीं किया है. क्योंकि सेट पर इतना काम है कि उनके पास सांस लेने तक की फुर्सत नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा कि TejRan फैन्स और बाकी फॉलोवर्स की वजह से करण बहुत प्रेशर में है. क्योंकि सभी एक बड़े सरप्राइज की उम्मीद लगाए बैठे होंगे. वहीं, करण ने कहा था, ‘यह हमारा पहला वेलेंटाइन जे है इसलिए ये स्पेशल होगा. मुझे इसे बहूत खूबसूरत बनाना है. मुझे पता है कि उसे बहुत ज्यादा तामझाम पसंद नहीं है क्योंकि वह बहुत सिंपल है. इसलिए मुझे सब ध्यान में रखते हुए करना होगा.’