Hot News

तुषार चैरिटेबल ट्रस्ट के तरफ से कोरोना सचेतन जागरूकता अभियान का शुभारंभ।

Share it
भुवनेश्वर, ओडिशा। भारत के लोग करोना वायरस को लेकर दहशत की स्थिति में हैं, जिसने दुनिया भर में एक तरह का आतंक पैदा कर दिया है।  भारत में कोरोना रोग के रोगियों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है,जो की चिंता का विषय है। ओडिशा में दो कोरोना रोगियों की पहचान ने ओडिशा के लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है।  इसे ध्यान में रखते हुए, तुषार चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए एक जागरूकता अभियान शुरू किया है। ट्रस्ट के संपादक विवेकानंद बारिक के नेतृत्व में न्यू एजी कॉलोनी वार्ड नं। में वेंडिंग जोन और कलिंगा मार्केट में विक्रेताओं को मास्क वितरित किए गए।  श्री बारिक ने लोगों को बताया कि वे अपनी आंखों, नाक और मुंह को न छुएं और सार्वजनिक स्थानों पर थूकें नहीं।  कार्यक्रम में जितेन्द्र कुमार जेना, सुकांत बारिक, अमलेश दास, दिग्विजय महापात्र, साम्बित बेहरा, उल्लास परिदा, दीपक बारिक, प्रकाश देहुरी, शिशिर बेहरा, सुशांत कुट का मुख्य योगदान रहा।ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published.