(दुद्धी)सोनभद्र-बीतीरात आए आँधी पानी ने पूरे क्षेत्र में उत्पात मचाया है जिससे बहुत नुकसान हुआ है।व्यक्तिगत नुकसान के साथ साथ सरकारी नुकसान भी हुआ है।आंधी तूफान से डीसीएफ कालोनी स्थित मन्दिर के बगल में पेड़ गिर गया जिससे बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हो गए और पोल भी टेढ़ा हो गया।अगल बगल के लोगो के घरों के बिजली के तार टूट कर गिर गए जिससे बिजली विभाग का भी नुकसान हो गया है। डीसीएफ के चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने मौका मुआयना कर देखा कि इससे नुकसान अधिक हुआ है।बिजली विभाग को दुरुस्त करने में अभी कई दिन लग सकते है फिर भी विभाग के लोग शीघ्र प्रयास कर नगर व आसपास के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति अविलम्ब चालू करें।

सोनभद्र से श्याम अग्रहरि की रिपोर्ट।