Hot News
Share it

ओडिशा के झारसुगुड़ा में निरंतर बढ़ रहे प्रदूषण के वजह से आज झारसुगुड़ा जिला के बनजारी क्षेत्र वार्ड नंबर 15 में सिद्धिविनायक गणेश पुजा कमेटी द्वारा 100 वृक्षारोपण किए गए।

वृक्षारोपण अभियान के तहत सिद्धिविनायक गणेश पूजा समिति बंजारी झारसुगुड़ा के अध्यक्ष-कमल कु. छछानी ने सभी से वृक्षारोपण कर क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त कराने की अपील की।

इस कार्यक्रम में संजय भोई,अनिल छाछन,जुगल छाछन,नमन महानन्दी,बिप्लब महानंद,निखिल छाछनी,
रोहन छुरिया एवम अन्य मौजूद रहे।

झारसुगुड़ा ओडिसा से सुभाष राय की रिपोर्ट।