जीएसडब्ल्यू सीमेंट प्लांट के मुख्य मार्ग पर खुटकाटी मंच की ओर से धरना प्रदर्शन
*जीएसडब्ल्यू सीमेंट प्लांट के मुख्य मार्ग पर खुटकाटी मंच की ओर से धरना प्रदर्शन
*स्थानीय लोगों की नियुक्ति के साथ चार दावी मांगों को लेकर खुटकाटी मंच का धरना प्रदर्शन*मांग पूरी न होने तक धरना प्रदर्शन जारीओडिशा के सुंदरगढ़ जिला के कुत्रा थाना अंतर्गत जेएसडब्ल्यू सीमेंट के मुख्य मार्ग को जाम कर खुटकाटी मंच के अध्यक्ष आगोशटीन मींज के नेतृत्व में सैकड़ों स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय युवकों को नौकरी ना मिलने से एवं और भी चार मांगी को लेकर कल मंगलवार से जेएसडब्ल्यू के मुख्य मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर धरना प्रदर्शन की जा रही है इन लोगों का कहना है की हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम धरना पर रहेंगेआपको बता दें कि शिवा सीमेंट फैक्ट्री को विगत कुछ दिन पहले जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने खरीद लिया था खरीदने के बाद फैक्ट्री का विस्तार करते हुए एक बड़ी सीमेंट प्लांट बन के तैयार हुई लेकिन स्थानीय लोगों का कंपनी में नियुक्ति ना होने से छिंड़ होकर खुटकट्टी मंच की ओर से कल मंगलवार से ही सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होकर जीएसडब्ल्यू के मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर अपने मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैंआप को बता दें की सब कलेक्टर एसडीपीओ थाना प्रभारी तहसीलदार एवं खुद काटी मंच के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ विमर्श होकर निर्णय लिया गया कि पांच युवकों को 8 तारीख के अंदर नियुक्ति दी जाएगी बाकी को धीरे-धीरे नियुक्ति दी जाएगी इन सारी बातों पर सहमति बनने के बाद धरना प्रदर्शन हटाई गई
