Hot News
Share it

जिले में पहला करोना पॉजिटिव मरीज को मिलने पर  वैशाली जिला अधिकारी उदिता सिंह ने  मीडिया के साथ की  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। 3 किलोमीटर के एरिया को वैशाली प्रशासन के द्वारा किया गया पूर्ण तह सील ।वैशाली जिले के  राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के राघोपुर पुर्वी पंचायत  के वार्ड नंबर 14 में  कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद 3 किलोमीटर के दायरे में प्रशासन ने सील कर दिया है। प्रसाशन के  द्वारा सील किए गए एरिया में आवाजाही पर भी पूर्णतः रोक लगा दिया गया है ।आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए कराई गई होम डिलीवरी की व्यवस्था ।

नियम तोड़ने वालों के खिलाफ  जिलाधिकारी उदिता सिंह ने बताई आईपीसी की धारा के तहत होगी  कार्रवाई 

पीड़ित युवक के संपर्क में आए 63 लोगों का लिया गया सैंपल सभी को रखा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर में
 डीएम उदिता सिंह ने वैशाली जिला वासियों से कहीं  भयभीत  होने की जरूरत नहीं है सतर्क रहने की जरूरत है। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र पर जिला प्रशासन की रहेगी पलपल नजर।हाजीपुर वैशाली से रंजेश कुमार झा की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published.