भुबनेस्वर,ओडिशा।
कोरोना वायरस संक्रमण से निपट के लिए जनता कर्फ्यू को भुवनेश्वर समेत पूरे प्रदेश में जनता कर्फ्यू को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। रविवार को दुकानें व बाजार पूरी तरह से बंद रहे, राजमार्गों पर सन्नाटा छाया रहा और लोगों ने खुद को अपने घरों में कैद कर लिया।
राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर कालोनियों में प्रशासन की गाड़ियां लगातार चक्कर करती नजर आई। सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक प्रधानमंत्री के आह्वान का लोगों ने पूर्ण सहयोग किया है। इसके चलते सभी दुकाने पूरी तरह से बंद रहीं। पूर्वोत्तर रेलवे की 48 एक्सप्रेस तथा 93 पैसेंजर ट्रेनों को रद कर दिया गया है।
जनता कर्फ्यू व ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा लक डाउन की घोषणा किए जाने के बाद 14000 बसें 29 मार्च के लिए बंद कर दी गई है।

सात दिवसीय लॉक डाउन की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार शाम को लोगों से अपील की थी कि जनता कर्फ्यू का पूरी तरह से समर्थन करें। मुख्यमंत्री ने साथ ही यह भी चेताया था कि जो लोग इसका अनुपालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रविवार को उसका असर भी सड़क पर देखने को मिला है।