Hot News
Share it

केंद्रपाड़ा,ओडिशा।

केंद्रपाड़ा ब्लॉक के अंतर्गत चकरौदा पंचायत की पंचायत महिला महासंघ ने मुख्यमंत्री कोविद -14 राहत कोष में 20,000 रुपये का दान दिया है। पंचायत के सभी स्वयं सहायता समूहों ने धनराशि दान की है। पंचायत महिला महासंघ, एमबीके रश्मिता नायक, बंकिमित्र ज्योतिर्मयी दास, सीआरपी संयुक्ता मल्लिक, मीनाती परिदा ने सरपंच बसंत कुमार राउत की उपस्थिति में केंदुआड़ा वीडियो सुधीर कुमार सिंह को एक चेक सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.