भरूच,गुजरात।कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। भारत में अब तक कोरोना के 251 मामले मिले हैं। पीड़ितों में 32 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। उनके संपर्क में आने वाले 6700 लोगों की मॉनिटरिंग की जा रही है। कोरोना वायरस से पीड़ित चार लोगों की मौत हुई है।
गुजरात में कोरोनावायरस के पॉजीटिव केस की संख्या गुरुवार तक 2 थी, वह एक ही दिन में ढाई गुना बढ़कर अब 5 हो गई है। अहमदाबाद की 2 युवतियोंऔर वडोदरा के एक युवा की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। अहमदाबाद में जिसकी रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है, उसमें से एक युवती न्यूयार्क से आई थी, दूसरी महिला फिनलैंड से आई है। वडोदरा में जिस युवक को संक्रमित पाया गया है, वह स्पेन से आया है।गुजरात में कोरोनावायरस के पॉजीटिव केस के बाद अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा में पान ठेल, मॉल, पार्टी प्लाट आदि बंद पड़े हैं। इसी तरह जिम, स्वीमिंग पूल, निजी क्लबों पर भी 31 तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। सूरत में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा, नाट्य गृह, शैक्षणिक संस्थाएं, ट्यूशन क्लासेस आदि भी 29 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। वडाेदरा में भी पूरी तरह से बंद का ही माहौल है।(सुमित वसावा,गुजरात ब्यूरो)