झारखण्ड के छात्रों को भारत सरकार एवं झारखण्ड सरकार के आर्थिक प्रयासों से स्पेसल ट्रेन से वापस बुला लिया गया है झारखण्ड सरकार ने 900 ज्यादा फसे छात्र छात्राओं और उनके अभीभावक को कोटा के राजस्थान से विशेष ट्रेन से बुलाया गया है । कोविड 19 वैश्विक महामारी घोषित नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि 17 मई 2020 तक विस्तारित की गई है। उसमे यह छात्र कोटा में फसे हुवे थे । विशेष ट्रेन कल शाम झारखण्ड के धनबाद स्टेसन पहुचा । झारखण्ड के 10 से ऊपर जिलो के छात्र छात्राये महुजूद थे । झारखण्ड राज्य के कई जिलों के छात्रों को धनबाद स्टेसन में पहुचने के बाद सोशल डिटेन्स का खयाल रखते हुवे उनके थर्मल एसकेनिग कर उनको बसों के द्वारा हर जिले में भेजा गया । बोकारो जिले के 184 छात्र-छात्राओं तथा 5 अभिभावक को बोकारो पहुंच गए हैं। जिला प्रसाशन और मेडीकल टीम ने छात्रों को फूल देकर उनका वेलकम किया और मेडीकल टीम के द्वारा उनका जांच करवाया । जिला प्रसाशन ने यह आदेश दिया कि आप अपने घरों में 14 दिनों के लिए कोरोटाइम रहे और उस पीरियड में जमकर पढ़ाई करे । उसके उनके घरों तक पहुँचाया गया । विशेष ट्रेनों से घर वापस लाये गए छात्र झारखण्ड सरकार की इस पहल पर छात्र काफी उत्साहित दिखे और झारखण्ड सरकार के मुखिया का धन्यबाद कर रहे है वही सकुसल पूर्वक घर पहुचे छात्र जिला प्रसाशन के अधिकारियों का भी अभिनंदन कर रहे है