कालाहांडी जिले के कोकसरा ब्लॉक के खपरमाल गाँव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना!रशोई गैस रिसाव से झुलस गई युवती,मौके पर हुई मौत।
ओड़िशा,कालाहांडी जिले के कोकसरा थाने के खपरा माल गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। आपको बता दें कि कामेश्वर कंद पान की पुत्री आज सुबह जब वह रशोई घर मे थी तभी रंधन गैस के लीकेज होने से आग लग गई जिससे ट्विंकल कंद पान पूर्ण रूप से झुलस गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।खबर मिलते ही अग्निशमन विभाग कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे जबकि अग्निशम विभाग के पहुचने से पहले ही ग्रामीणों ने एकजूट होकर आग पर काबू पा लिया था ।गैस रिशाव होने से आग लगी होगी ऐसी आशंका बताई जा रही है जबकि अभी तक आग लगने का कारण स्पस्ट नही हुवा है।पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।वही पूरे छेत्र में शोक व्याप्त है।
कालाहांडी से विद्याधर साहू की रिपोर्ट।



