Hot News

कालाहांडी जिले के कोकसरा ब्लॉक के खपरमाल गाँव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना!रशोई गैस रिसाव से झुलस गई युवती,मौके पर हुई मौत।

Share it

ओड़िशा,कालाहांडी जिले के कोकसरा थाने के खपरा माल गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। आपको बता दें कि कामेश्वर कंद पान की पुत्री आज सुबह जब वह रशोई घर मे थी तभी रंधन गैस के लीकेज होने से आग लग गई जिससे ट्विंकल कंद पान पूर्ण रूप से झुलस गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।खबर मिलते ही  अग्निशमन विभाग कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे जबकि अग्निशम विभाग के पहुचने से पहले ही ग्रामीणों ने एकजूट होकर आग पर काबू पा लिया था ।गैस रिशाव होने से आग लगी होगी ऐसी आशंका बताई जा रही है जबकि अभी तक आग लगने का कारण स्पस्ट नही हुवा है।पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।वही पूरे छेत्र में शोक व्याप्त है।

कालाहांडी से विद्याधर साहू की रिपोर्ट।

IMG 20210301 215709
IMG 20210301 215424
IMG 20210301 215620
IMG 20210301 215512

Leave a Reply

Your email address will not be published.