ओडिशा के कटक महानगर निगम की खाद्य सुरक्षा टीम की ओर से मिठाई दुकानों पर छापेमारी।
आपको बता दें की सी एम सी स्वास्थ्य अधिकारी सत्यब्रत महापात्र के नेतृत्व में कटक शहर के कल्याण नगर, लिंक रोड, डोल मुंडई आदि क्षेत्रों के होटलों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों और पूरी टीम ने जोरदार छापेमारी की है.
इन होटलों में तैयार भोजन की गुणवत्ता की जांच की जा रही है और किसी भी मिलावटी सामग्री के उपयोग पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
चूंकि अब कटक में त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है और शहर में भीड़भाड़ होगी, इसे देखते हुए यह छापेमारी की गई है.
संदिग्ध भोजन को जांच के लिए भेजा गया है। दुकानदारों के लाइसेंस की जांच की जा रही है ।
खाद्य सुरक्षा टीम ने उन्हें जनता को असली खाना उपलब्ध कराने की चेतावनी दी है.
वहीं कटक के लिंक रोड स्थित कन्हेया सुइट स्टॉल पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में मिलावटी व बासी खाना जब्त किया गया.
उसके बाद उक्त होटल को सील कर मालिक को नोटिस दिया गया.
स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि शहर में इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी.
कटक ओडिशा से अभय जेना की रिपोर्ट