एक्ट्रेस ने कहा- बाबर और उसकी फौज आ गई
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई बंगले पर आज मुंबई महानगरपालिका के अधिकारीयों ने तोड़क कार्रवाई शुरू कर दी है.
बीएमसी (BMC) ने कंगना को नोटिस भेजकर सूचित किया था कि उन्होंने अपने इस बंगले पर अवैध निर्माण कराया है जिसके चलते उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बीएमसी द्वारा भेजे गए नोटिस के बाद कंगना ने अपने वकील रिजवान सिद्दीकी के जरिए उन्हें जवाब भी भेजा था. लेकिन आज बीएमसी ने इसके उत्तर पर नोटिस जारी करते हुए कहा कि कंगना द्वारा लगाए आरोप बेबुनियाद है और उसमें कोई तथ्य नहीं.
इसी के साथ बीएमसी ने कहा कि जांच करने पर पाया गया कि नोटिस भेजने के बावजूद कंगना के बंगले पर अवैध निर्माण का काम जारी है और इसके लिए उसपर अब कार्रवाई की जा रही है.

एक तरफ जहां कंगना आज मुंबई में कदम रख रही है वहीं बीएमसी अपनी टीम के साथ कंगना के बंगले पर मौजूद है.
कंगना ने बीएमसी की तुलना बाबर से करते हुए ट्वीट कर लिखा, “मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई,
यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा
भारतीय जनता पार्टी के विधायक अमित साटम ने खुले शव्दों में कहा कि जितनी भी पेंडिंग इलिग़ल कंस्ट्रक्सन की कंप्लेंट्स है उन सब पर भी इसीप्रकार कार्यवाही करो
वही पूर्व मुख्यमंत्री महाराष्ट्र देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के इतिहास में ऐसा कभी नही हूवा
वहीं कंगना ने कहा कि उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तुमने फ़िल्म माफियाओं के साथ मिलके ,मेरा घर तोड़के मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है।
आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमण्ड टूटेगा।ये वक्त का पहिया है याद रखना हमेसा एक जैसा नही रहता।
मुम्बई से शिव शंकर तिवारी की रिपोर्ट।